scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: हार्दिक-जिग्नेश के दिल में क्या है?

हल्ला बोल: हार्दिक-जिग्नेश के दिल में क्या है?

गुजरात में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को मतदान होने हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने इस महारण में एड़ी-चोटी का बल लगा दिया है. गुजरात में कांग्रेस ने कहा ʻविकास पागल हो गया हैʻ तो पीएम मोदी ने जवाब दिया ʻमैं गुजरात हूं, मैं विकास हूंʻ. इसी के साथ गुजरात के दलित और पाटीदार नेताओं को अपनी-अपनी पार्टी में शामिल करने या फिर उनका समर्थन हासिल करने की पूरी कोशिश की गई. ʻहल्ला बोलʻ में जानिए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी का क्या कहना है.

Advertisement
Advertisement