जैसे जैसे 2019 करीब आ रहा है, हिंदू मुसलमान की सियासत बढ़ती जा रही है. कांग्रेस के नेता शशि थरुर पीएम मोदी से सवाल पूछ रहे हैं कि वो हर तरह की टोपी पहनते हैं तो मुसलमान की टोपी से परहेज क्यों. वहीं इस सिसासत की दूसरी कड़ी असदुद्दीन ओवैसी ने थाम रखी है. गुरुग्राम में दाढ़ी काटे जाने की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने हिंदुओ को भी मुसलमान बनाने की धमकी दे डाली. इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और मोदी से राहुल के गले मिलने पर खूब सवाल दागे.