कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया है कि संसद में चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद ईडी उनपर छापेमारी की तैयारी कर रही है. रात करीब दो बजे राहुल ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स लिखा कि दो में से एक को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पंसद नहीं आया. अब ऐसे में सवाल कि क्या ED रेड का दावा कर राहुल गांधी केजरीवाल के नक्शे-कदम पर चल रहे हैं? देखें हल्ला बोल.