scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: हजारों फीट ऊपर प्लेन और ऑक्सीजन खत्म!

एक और एक ग्यारह: हजारों फीट ऊपर प्लेन और ऑक्सीजन खत्म!

हजारों फीट की उंचाई पर प्लेन और ऑक्सीजन की सप्लाई ब्रेक हो जाए. जेट एयरवेज की एक फ्लाइट में ऐसा ही हुआ. एक और एक ग्यारह में आपको दिखाएंगे कैसे एक गलती से 166 यात्रियों की जान जाते-जाते बची. एक और एक ग्यारह में आपको दिखाएंगे पाकिस्तान का नया नाटक. दोस्ती की बातचीत का नया शिगूफा..जिसका मतलब है पाकिस्तान अपनी फितरत से बाज नहीं आने वाला. आज हम पाकिस्तान के चेहरे से नकाब उतारकर उसकी वो हकीकत दिखाएंगे जिसमें एक तरफ वो दोस्ती की बात करता है तो दूसरी तरफ हमारे जवानों को शहीद कर उनके शव से बर्रबरता करता है. और एक और एक ग्यारह में बात भजन सम्राट की उस मोहब्बत की भी जिसके हर तरफ चर्चे हैं.14 हजार फीट की उंचाई पर हवा में हडकंप मच गया- जेट एयरवेज के विमान में सवार सैकडों यात्री चीखने चिल्लाने लगे. एयर प्रेशर विमान में इस कदर खतरे के स्तर तक जा पहुंचा कि तीस से ज्यादा यात्रियों के नाक कान से खून की धार बहने लगी.

Around 30 passengers on a Jet Airways Mumbai-Jaipur flight suffered ear and nose bleeds due to low cabin pressure during the flight climb.The flight -- a Boeing 737 -- immediately turned back and landed in Mumbai where the affected passengers, some of whom also complained of headaches, were offloaded and were attended to by doctors at the airport.

Advertisement
Advertisement