जीवन की बड़ी से बड़ी बाधा... महादेव के आशीर्वाद से दूर हो सकती है... शिव के मंत्रों के जाप से हर विपदा टल सकती है. इसलिए धर्म में हम आज आपको बताएंगे महादेव के महामंत्र....जी हां कहते हैं जो महादेव का नाम जपता है...काल भी उससे दूर ही रहता है....जो शिवमय हो जाता है...उससे दुख बहुत दूर चला जाता है...इसी वजह से आज हम आपको बताने जा रहे हैं महादेव से जुड़े ऐसे मंत्र जिनका जाप आपको परम सुख दिलाएगा.