सिर्फ 3 दिन के बाद लगने जा रहा है सदी का सबसे चमत्कारी चंद्रग्रहण ग्रहण...और यह चंद्रग्रहण देखने के बाद आप यकीनन उन लोगों में शामिल हो जाएंगे...जिन्होंने इस सदी की सबसे अनोखी खगोलीय घटना को अपनी आंखों से देखा होगा..... क्यों है ये चंद्रग्रहण इतना खास.......और चंद्र ग्रहण का क्या है धार्मिक संबंध... ये आज हम आपको बताने वाले हैं....तो चलिए पहले जानते हैं सदी के सबसे चमत्कारी चंद्रग्रहण के बारे में.