अभी सावन की शुरुआत भी नहीं हुई..कि बाबा बर्फानी हो गए अंतर्ध्यान...जी हां... जम्मू-कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा में... भोले बाबा के बर्फ के शिवलिंग के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को मायूस करने वाली खबर है. इस बार पवित्र गुफा में उन्हें बाबा बर्फानी के दर्शन नहीं होंगे. क्योंकि बर्फ का शिवलिंग पूरी तरह पिघल चुका है.