scorecardresearch
 
Advertisement

चुनावी घमासान में महिला का अपमान! सत्ता खोकर संतुलन कैसे खो बैठे कमलनाथ?

चुनावी घमासान में महिला का अपमान! सत्ता खोकर संतुलन कैसे खो बैठे कमलनाथ?

एक बयान से सियासत में घमासान मच जाता है. बात अगर महिला के सम्मान से जुड़ी हो तो सियासी रण बड़ा भीषण होता है. मध्यप्रदेश में इन दिनों यही हो रहा है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने एमपी की कैबिनेट मंत्री को लेकर एक विवादित बयान दिया, मामले ने तूल पकड़ा तो कमलनाथ माफी मांगने की बजाय इस बात पर अड़ गए हैं कि जो कहा सही कहा. कमलनाथ और इमरती देवी भले ही आमने सामने न हों लेकिन दोनों के बीच तकरार जमकर हो रही है. कमलनाथ मानने को ही तैयार नहीं कि उन्होंने कुछ गलत बोला तो इमरती देवी सीधे गांधी परिवार से कार्रवाई की गुहार लगा रही हैं. देखिए खास शो, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement