आज दस्तक नाउम्मीदी और अन्याय के खिलाफ, जिसने कानपुर के बउवन सिंह, गोरखपुर की गुजराती देवी और मिर्जापुर की मुन्नी देवी को पुलिस-प्रशासन के सामने खुदकुशी की कोशिश करने पर मजबूर कर दिया. इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खाने के बाद भी जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो मौत को लगे लगाने की कोशिश की. अगर जिले के कलेक्टर, जिले के कप्तान पीड़ितों को न्याय नहीं दिलाएंगे तो कौन दिलाएगा? देखें 10 तक.