बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में हुए रिकॉर्ड तोड़ मतदान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. इस बंपर वोटिंग के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और जन सुराज के प्रशांत किशोर, सभी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि बढ़ा हुआ वोटिंग प्रतिशत यह दिखाता है कि बिहार की 60% से ज़्यादा जनता बदलाव चाहती है और जन सुराज के रूप में उन्हें एक नया विकल्प मिला है.