छांगुर बाबा की उस तस्वीर पर जिसने क ई संगीन सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या छांगुर बाबा यूपी एटीएस को चमका देकर भाग सकता है, क्या यूपी एटीएस को छांगुर बाबा से जुड़ा कोई बड़ा इनपुट मिला हैं, क्या छांगुर बाबा के फरार गुर्गें बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं. आज छांगुर बाबा को लेकर उठ रहे इन्हीं सवालों का जवाब तलाशेंगे. देखें दस्तक.