scorecardresearch
 
Advertisement

मान गया चीन, लेकिन राहुल गांधी को क्यों नहीं है यकीन? देखें दंगल में बहस

मान गया चीन, लेकिन राहुल गांधी को क्यों नहीं है यकीन? देखें दंगल में बहस

कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में ऐलान किया था कि पूर्वी लद्दाख में लगभग 10 महीने से बना तनाव दूर हो रहा है क्योंकि चीन फिंगर 8 के अपने स्थायी बेस पर लौट रहा है, और भारत फिंगर 3 पर अपनी स्थायी बेस पर लौटेगा. लेकिन राहुल गांधी कह रहे हैं कि सरकार ने, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के सामने घुटने टेक दिए हैं, क्योंकि भारत अपने फिंगर 4 के इलाके से पीछे हट रहा है. हालांकि इसका जवाब रक्षा मंत्रालय की ओर से आया, जिसमें कहा गया कि भारत का इलाका तो वो भी है जो 1962 से चीन के कब्जे में है, अभी तो सिर्फ फारवर्ड पोजीशन को हटाकर पहले की स्थिति बनायी गई है. ऐसे में सवाल उठ खड़ा हुआ है कि चीन के मसले का सच क्या है? क्या राहुल गांधी सियासत की वजहों से चीन के मसले पर सरकार से टक्कर कर रहे हैं? मान गया चीन, लेकिन कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को क्यों नहीं है यकीन? आज का दंगल इसी बड़े सवाल पर.

Advertisement
Advertisement