कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लद्दाख से चीनी सेना की वापसी पर सवाल खड़े किया है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया है कि वो डरपोक हैं और उन्होंने देश की पवित्र जमीन को चीन को सौंप दिया है. कांग्रेस नेता का सवाल है कि भारतीय सेना की जगह जो पहले फिंगर 4 पर थी, सरकार ने उसे अब फिंगर 3 पर सहमति क्यों दी? प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने भारत की जमीन को चीन के हवाले क्यों किया?
Congress leader Rahul Gandhi, during his press conference on Friday, has questioned the withdrawal of the Chinese and Indian army from Pangong Lake, Ladakh. Rahul Gandhi has accused Prime Minister Modi of being a coward and handing over the land of India to China. Watch the video.