सुशांत केस में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है. आज तक के पास एक ऑडियो क्लिप है, जिसमें सुशांत अपने भविष्य को लेकर परेशान थे. हम आपको खुद सुशांत की जुबानी सुनाते हैं. कैसे वो अपने भविष्य को लेकर परेशान थे और वो एक ट्रस्ट भी बनाना चाहते थे. जिसका जिक्र वो मीटिंग में कर रहे हैं. सुशांत के 15 करोड को लेकर बहुत सवाल खडे हो रहे हैं. सवालों में है रिया चक्रवर्ती. जनवरी में हुई बैठक में सुशांत फंड मैनेजरों से बात कर रहे थे तो रिया और उसके पिता मौजूद थे. सुनिए वो आवाज और सोचिए मौजूदगी का राज तो सुशांत क्या कहीं और जाने की सोच रहे थे. क्या सुशांत मुंबई से कहीं शिफ्ट होना चाहते थे? सुशांत आखिर कहां जाने वाले थे, देखिए हमारा खास कार्यक्रम.