scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur Violence का कसूरवार कौन? देखें दंगल

Kanpur Violence का कसूरवार कौन? देखें दंगल

3 जून के उपद्रव के बाद से अभी तक पुलिस ने 54 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सौ से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है. 4 मुख्य आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भी ले रही है. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुडे़ 3 आरोपी भी गिरफ्तार कर लिये गये हैं. अब पुलिस पीएफआई और मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी के बीच के रिश्तों को खंगाल रही है. हयात जफर हाशमी के MMA जौहर फैन्स एसोसिएशन को होने वाली फंडिंग का नेटवर्क तलाश रही है. लेकिन अभी तक पुलिस को शायद ठोस सबूत नहीं मिल सके हैं जिसके बिनाह पर पुलिस ये दावा कर सके कि कानपुर में उपद्रव की साजिश के पीछे कौन-कौन लोग थे. साज़िश कब से रची जा रही थी. उपद्रवियों का क्या इरादा था और क्यों पत्थरबाज़ी से पहले कानपुर पुलिस वारदात को रोक नहीं सकी. देखें दंगल.

Since the Kanpur riots that happened on June 3, the police have arrested 54 people so far. More than a hundred people have been questioned. 3 accused belonging to the Popular Front of India have also been arrested. There are a lot of questions regarding the violence but the most important one is - Who is the main culprit. Watch Dangal.

Advertisement
Advertisement