बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में हुए रिकॉर्ड तोड़ मतदान ने सियासी घमासान को चरम पर पहुंचा दिया है. पहले चरण की 121 सीटों पर 65% से अधिक की बंपर वोटिंग के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे 'जंगलराज' के खिलाफ वोट बताते हुए विपक्ष पर हमला बोला, तो वहीं तेजस्वी यादव ने इसे बदलाव के लिए मतदान करार दिया है. इस बीच, नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी का दौर भी जारी है.