scorecardresearch
 
Advertisement

Third World-War Threat: क्या बाइडेन का पोलैंड वाला प्लान है विश्व युद्ध का ऐलान? देखें दंगल

Third World-War Threat: क्या बाइडेन का पोलैंड वाला प्लान है विश्व युद्ध का ऐलान? देखें दंगल

कोई शहर, कोई कस्बा नहीं जहां 26 दिनों में यूक्रेन में तबाही के निशान नहीं, बर्बादी की दास्तां नहीं. लेकिन यूक्रेन हथियार डालने को तैयार नहीं और उधर पुतिन भी पीछे हटने को राजी नहीं. जंग के इस मोड़ पर एक नई आहट शुरु हो गयी है. डर का नया अंदेशा मंडरा रहा है. क्या तीसरे विश्वयुद्ध की तरफ बढ़ रहा है रूस-यूक्रेन की जंग? ये सवाल यूं ही नहीं है. जमीनी हकीकत तो इसी तरफ इशारे कर रहे हैं जिसका जिक्र यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी किया है. इस बीच रूस के हमले को रोकने के लिए अमेरिका ने पोलैंड प्लान तैयार किया है. आखिर क्या बाइडेन का ये पोलैंड वाला प्लान विश्व युद्ध का ऐलान है? देखें दंगल.

Russia has caused destruction in almost every city and town of Ukraine in the last 26 days. But Ukraine is not ready to surrender, while Putin is also not ready to back down. Now a big question has risen - is the Russia-Ukraine war heading towards the third world war? The ground reality is pointing in this direction. Watch Dangal.

Advertisement
Advertisement