scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैट: कश्मीर में 'ऑल इज़ वेल'?

एंकर्स चैट: कश्मीर में 'ऑल इज़ वेल'?

सरकार ने आज संसद में नए कश्मीर के ताजा हालात को लेकर आंकड़ों के साथ ही गृह मंत्रालय ने आज संसद में एक तरह से ये कहा है कि कश्मीर में सब ठीक-ठाक है. हालांकि, जब सरकार अपनी कश्मीर नीति के सफल होने का ऐलान कर रही है तब संसद में ही फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती जैसे नेताओं की नजरबंदी को लेकर सवाल उठा है कि कश्मीर में 'ऑल इज़ वेल'? इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने रोह‍ित सरदाना से पूछे सवाल और रखी अपनी राय.

Advertisement
Advertisement