महंत नरेंद्र गिरी की मौत को लेकर घमासान मचा हुआ है. अब इस पर सियासत भी शुरू हो गयी है. यूपी के सीएम ने महंत के मौत की जांच सीबीआई के आदेश दे दिए हैं. गृह विभाग ने सिफारिश भेजी है. इस बीच दो आरोपियों आनंद गिरि और आद्या तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया गया है. आद्या तिवारी के बेटे संदीप को भी गिरफ्तार किया गया है. इस बीच महंत की मौत के बाद का वीडियो सामने आया जिसकी वजह से उनकी मौत पर कई सवाल खड़े हो गए हैं. ये महंत की खुदकुशी के बाद उनके कमरे का वीडियो है जिसमें पुलिस जांच करते हुए दिख रही है. देखें खबर की पूरी रिपोर्ट.
There is an uproar over the death of Mahant Narendra Giri. UP CM Yogi Adityanath has ordered a CBI inquiry. Two accused, Anand Giri and Aadya Tiwari, have been sent to 14-day judicial custody. Aadya Tiwari's son Sandeep has been arrested. Meanwhile, a video has surfaced of the room after Mahant's suicide, which has raised many questions. Watch the full news report.