माना जा रहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-आप के गठबंधन का सिर्फ ऐलान ही बाकी है. सीटों के तालमेल पर बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है. कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल और AAP के बीच 3-4 दौर की बातचीत हो चुकी है. सूत्रों की मानें तो AAP 10 सीटों चुनाव लड़ना चाहती है. देखें 'आज सुबह'.