scorecardresearch
 
Advertisement

आज सुबह: कई राज्यों में बाढ़, घरों में घुसा पानी, उफान पर हैं नदियां, देखें बारिश के ताजा हालात

आज सुबह: कई राज्यों में बाढ़, घरों में घुसा पानी, उफान पर हैं नदियां, देखें बारिश के ताजा हालात

देश के कई राज्यों में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात हैं. शहरों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है तो नदियां उफान पर हैं और सड़क-पुलों को तहस-नहस कर रही हैं. कहीं जिंदगी लहरों में घिरी है तो कहीं रात-रात भर रेस्क्यू के बाद लोगों को सैलाब से बचाकर निकाला जा रहा है. गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद तबाही मची है. सड़कें तबाह हो रही हैं, पहाड़ चटक रहे हैं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. सबसे ज्यादा बारिश की चेतावनी रूद्रप्रयाग और चमोली से बद्रीनाथ के रास्ते पर दी गई है. गुजरात के नवसारी और डांग में भारी बारिश के बाद पूर्णा और अंबिका नदियां उफान पर हैं. देखें आज सुबह.

There are flood situations in many states after heavy rains. Water has entered the homes, rivers are in spate and they are destroying villages and cities. People are being rescued from the flood. Gujarat, Maharashtra, Madhya Pradesh, and Uttarakhand are devastated after heavy rains. Watch Aaj Subah.

Advertisement
Advertisement