scorecardresearch
 
Advertisement

बाढ़-बारिश से गुजरात और महाराष्ट्र में अब तक 172 की मौत, देखें 100 खबरें

बाढ़-बारिश से गुजरात और महाराष्ट्र में अब तक 172 की मौत, देखें 100 खबरें

देश के पश्चिमी हिस्से में बाढ़ और बारिश से हाहाकार मचा है. सिर्फ गुजरात और महाराष्ट्र में अब तक 172 लोगों ने जान गंवाई है. गुजरात में नवसारी सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित है. आज यहां सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे. वलसाड में भी बाढ़ से हाल बेहाल है, औरंगा नदी में जबरदस्त उफान है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बारिश की भयंकर मार पड़ी है. तीन दिनों में 19 गांवों के 2 हजार लोग सुरक्षित जगहों पर पहुंचाए गए हैं. पुणे में तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, सभी पर्यटन स्थलों पर धारा 144 लगाई गई है. महाराष्ट्र के भंडारा में मूसलाधार बारिश के चलते बांध के 33 गेट खोले गए, कई गांवों में पानी भर गया. मुंबई से सटे कल्याण में उल्हास नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है, बस्तियों में कमर तक पानी भरा गया. देखें 100 शहर 100 खबर.

So far 172 people have died in Gujarat and Maharashtra due to heavy rains and floods. Navsari is the most affected by floods in Gujarat. In three days, 2 thousand people from 19 villages have been shifted to safe places. Watch top 100 news.

Advertisement
Advertisement