scorecardresearch
 
Advertisement

मैदानों पर बाढ़-बारिश की मार, उत्तराखंड में दरक रहे पहाड़, देखें 9 बज गए

मैदानों पर बाढ़-बारिश की मार, उत्तराखंड में दरक रहे पहाड़, देखें 9 बज गए

देश के एक बड़े हिस्से बारिश और बाढ़ की मार जारी है. चार राज्य इस समय सबसे ज्यादा परेशान हैं - महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड. महाराष्ट्र, गुजरात और एमपी में मूसलाधार बारिश से त्राहिमाम है तो उत्तराखंड में पहाड़ टूटने से लोग मुसीबत में हैं. महाराष्ट्र के नासिक से भी भारी बारिश की तस्वीर आ रही है. बारिश की वजह से त्रयंबकेश्वर ताल्लूका में पानी भर गया है. पानी की लहरें सडकों और पुल पर बह रही हैं. निचले इलाके में फंसे अपना घर बार छोड़ने को मजबूर हैं. महाराष्ट्र से फिलहाल मौसम की आफत खत्म होने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अनुमान जताया है. देखें 9 बज गए.

A large part of the country has been hit by rain and floods. Four states are currently the most troubled - Maharashtra, Gujarat, Madhya Pradesh, and Uttarakhand. The Meteorological Department has forecast rain even today. watch 9 Baj gaye.

Advertisement
Advertisement