राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के खिलाफ श्रीलंका में भारी गुस्सा है. देश छोड़कर भाग जाने से आक्रोश और भड़क गया. वहां की जनता इस्तीफा चाहती है. लेकिन मझधार में देश छोड़कर भागने वाले गोटाबाया ने अब तक कुर्सी नहीं छोड़ी है. 13 जुलाई को ही उन्होंने गद्दी छोड़ने का वादा किया था. अब मालदीव से भी सिंगापुर में शरण लेने की फिराक में हैं. आसमानी आफत से पश्चिमी भारत त्राहि-त्राहि कर रहा है. अकेले महाराष्ट्र में बाढ़ और बारिश ने 1 जून से अब तक 89 लोगों की जान ले ली. परेशानी अभी बनी हुई है. मुंबई, रायगढ़,कोल्हापुर में आज भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. महाराष्ट्र का रत्नागिरी बारिश से बेहाल है. खेड़ में जगबूडी और नारंगी नदियां खतरे के निशान से ऊपर है. खतरा शहर में पानी घुसने का है. देखें फटाफट खबरें रफ्तार से, विस्तार से.
Gotabaya, who fled Sri Lanka on 9 July, has not yet given his resignation. On July 13, he had promised to resign. Now he is planning to flee to Singapore from the Maldives. There is an orange alert of heavy rain in Mumbai, Raigad, and Kolhapur today. Watch Fatafat Khabaren.