scorecardresearch
 
Advertisement

मध्य प्रदेश में बीजेपी की दूसरी सूची जारी, सियासत भारी!

मध्य प्रदेश में बीजेपी की दूसरी सूची जारी, सियासत भारी!

मध्यप्रदेश चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है, सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है. अधिसूचना जारी होने से पहले ही बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर अभियान को तेज कर दिया है. कल पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में कई खास बातें हैं. सबसे पहली और सबसे बड़ी बात कि दूसरी सूची में 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया गया है. मतलब उन्हें केंद्र की राजनीति से राज्य की सियासत में भेजने की पूरी तैयारी है.

As Madhya Pradesh elections are coming closer, political activity is increasing. Even before the release of the notification, BJP has intensified the campaign by releasing the second list of its candidates. Yesterday the party released the second list. There are many special things in this list.

Advertisement
Advertisement