scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Europe Visit: जर्मनी से होगी पीएम के दौरे की शुरुआत, दोस्ती के 70 साल पूरे...होगा स्पेशल कार्यक्रम

PM Modi Europe Visit: जर्मनी से होगी पीएम के दौरे की शुरुआत, दोस्ती के 70 साल पूरे...होगा स्पेशल कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में जर्मनी पहुंचने वाले हैं. पीएम का विमान आधे घंटे बाद बर्लिन एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. यूक्रेन जंग के बीच पीएम मोदी तीन दोनों के यूरोप दौरे पर हैं. दौरे की शुरुआत जर्मनी से हो रही है. भारत और जर्मनी में दोस्ती 70 साल पूरे होने पर स्पेशल कार्यक्रम है. पीएम जर्मन चांसलर से मिलेंगे. जर्मनी के बाद डेनमार्क और फ्रांस का दौरा है. अपने यूरोप दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने साफ किया कि वो यूरोपीय भागीदारों के साथ सहयोग की भावना को मजबूत करने के इरादे से ये दौरा कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि चुनौतियों के बीच ये दौरा बेहद महत्वपूर्ण है.

In the midst of the Ukraine war, PM Modi is on Europe tour of both of them. The tour is starting from Germany. There is a special program on the completion of 70 years of friendship in India and Germany. PM will meet German Chancellor. Germany is followed by Denmark and France.

Advertisement
Advertisement