पाकिस्तान बॉर्डर पर बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से 150 मीटर अंदर एक सुरंग मिली है. चक फकीरा पोस्ट के पास सुरंग मिली है. बीएसएफ आज सुरंग की जांच करेगी. सुंजवां में फिदायीन हमले से इसके तार जुड़ रहे हैं, इसी सुरंग के जरिये आतंकी घुसपैठ का शक जताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक सुरंग का मुहाना भारतीय क्षेत्र में है, तारबंदी से महज 50 मीटर फासले पर घास के नीचे सुरंग छिपाई गई थी. सुरंग के मुहाने से घास हटाने पर अंदर हरे रंग के प्लास्टिक बैग मिले, पूरे इलाके में सख्त चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. जोधपुर में झंडे पर भड़की हिंसा के मामले में अबतक 141 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं, जोधपुर में 6 मई की रात 12 बजे तक कर्फ्यू बढ़ाया गया है. देखें 100 शहर 100 खबर.