एलएसी पर तनाव कम करने की कोशिशों जारी, दोनों देशों के सैन्य कमांडरों के बीच शुचूल में कल होगी बैठक, भारतीय दल का नेतृत्व करेंगे लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह. गलवान घाटी में भारी संख्या में तैनात हैं चीनी सैनिक, इंडिया टुडे के रिव्यू में खुलासा, 25 जून को ली गई सैटेलाइट तस्वीरें. सैटेलाइट तस्वीरों में दो हिस्सों में बंटे नज़र आ रहे हैं चीनी सैनिकों के कैंप, घाटी में बीच से बह रहा है नदी का पानी.गलवान का जलस्तर बढ़ने से चीनी सेना द्वारा समतल किया गया आसपास का इलाका भी डूबा, चीन द्वारा बनाई गई सड़क बही. गलवान में हिंसक झड़प पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का बड़ा खुलासा, कहा-चीनी टेंट में लगी आग के दौरान चीनी सैनिकों ने भारतीय जवानों पर किया हमला. 100 शहर 100 खबर में देखें अन्य बड़ी खबरें.
Indian and Chinese militaries will hold another round of Lt General-level talks on Tuesday in an attempt to de-escalate tension in eastern Ladakh and finalise modalities for disengagement of troops from the sensitive region. In 100 Shahar 100 Khabar, watch other important headlines.