पूर्वी लद्दाख़ की गलवान घाटी में बीते 2 महीने चीन के साथ तनाव जारी है. सीमा पर सैन्य गतिविधियां तेज हो गई हैं. दोनों देश सैन्य प्रर्दशन कर रहे हैं. लेकिन इस तनाव के पहले भी भारत और चीन के रिश्ते कई बार बिगड़े हैं. अक्टूबर 1962 में चीन और भारत के बीच जंग की शुरूआत हुई थी. इस वीडियो में देखें भारत-चीन युद्ध के सबसे प्रेरणादायक कहानियों में से एक. जो एक कठिन संघर्ष से निकली है. ऐसी हीं एक कहानी है जब भारतीय सेना चीनी सेना पर पड़ी भारी थी. वीर योद्धा मेजर शैतान सिंह की फौज ने 1300 चीनी को ढेर किया था. देखिए भारत के 120 परमवीरों की हैरतअंगेज कहानी.