चीन के खिलाफ भारत के तेवर पहले से आक्रामक हैं, लेकिन जब देश के प्रधानमंत्री बिना लाग लपेट के दो टूक बातें कहें तो इसकी धार बढ़ जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साफ कहा कि भारत अगर दोस्ती निभाना जानता है तो किसी भी बेजा हरकत का सीधा जवाब देना भी जानता है. लद्दाख में बने माहौल के मद्देनजर मोदी ने बिना नाम लिए चीन को जो संदेश दिए, उसे समझना आज सभी के लिए जरूरी है. देखिए खबरदार में आंख में आंख डालकर जवाब देना वाले भारत का विश्लेषण.