चमकी बुखार से बिहार में हाहाकार लेकिन पटना में निजी अस्पताल के उद्धाटन में व्यस्त स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे. आलीशान होटल में नर्सिंग होम के उद्धाटन का कार्यक्रम, मंगल पांडे ने कहा- मैंने खुद देखा नर्सिंग होम में है सारे इंतजाम. मंगल पांडे के साथ बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी भी रहे मौजूद, निजी अस्पताल को बिहार के सरकारी अस्पताल से बेहतर बताया. बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक का दावा, बुखार से निपटने के लिए अमेरिका से टीम आकर कर रही है रिसर्च. बिहार के कटिहार में भी चमकी बुखार की दस्तक, तीन साल की बच्ची में पाए गए AES के लक्षण.
When Bihar is dealing with deadly disease, Bihar Health Minister is busy inaugurating private hospital. During the inauguration, President of Bihar Vidhan Sabha Vijay Choudhary was also present. Vijay Choudhary said that private hospital is better than the Government hospital. Industrial Minister of Bihar Shyam Rajak claimed that a team from America is doing research to deal with deadly disease. Watch video.