कोरोना के केस फिर एक लाख के नीचे. एक दिन में 94 हजार 52 केस. एक दिन में मौतों का आंकडा 6 हजार 148. एक लाख 51 हजार लोग हुए ठीक. एक्टिव केस भी घटे, 11 लाख 67 हजार एक्टिव केस. महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, एनडीआरएफ की 15 टीमें मुस्तैद. दक्षिण से उत्तर की तरफ बढ़ रहा है मानसून, ओड़िशा में आज भारी बारिश का अनुमान. देखें 50 बड़ी खबरें.