scorecardresearch
 

न डर और न हड़बड़ाहट... चीतों को आराम से परात में पानी पिला रहा शख्स- Video

मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क के चीतों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स चीतों को परात में पानी डालकर पिला रहा है और चीते चुपचाप पानी पी रहे हैं.

Advertisement
X
चीतों को आराम से परात में पानी पिलाते शख्स का वीडियो वायरल
चीतों को आराम से परात में पानी पिलाते शख्स का वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में विचरण कर रहे चीतों के यूं तो शिकार से लेकर इंसानी भीड़ तक के हमलों के वीडियो सामने आ चुके हैं, लेकिन शनिवार को सामने आया एक वीडियो इंसानों और चीतों की दोस्ती का फलसफा बयां कर रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक ग्रामीण युवक आवाज लगाकर चीतों के परिवार को पानी पिलाने के लिए परात रखता है और कैन से पानी भरकर चीतों की प्यास बुझा रहा है. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पार्क प्रबंधन में हडकंप मचा है.

दरअसल, कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल की हद से बाहर निकलकर आबादी इलाकों में चीता ज्वाला और उसके चार शावकों का मूवमेंट लगातार बना हुआ है. इसी बीच एक अद्भुत वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चीता और उसके चार शावक एक इंसान की आवाज पर परात में पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. पानी पिला रहा शख्स भी मानो जैसे अपने पालतू जानवरों को पानी पिला रहा हो. वीडियो डांग गांव का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: हिरण ने खूब छकाया, मगर चीते के हाथ नहीं आया... कूनो के जंगल से सामने आया रोमांचक वीडियो

पानी पिला रहा युवक कौन? अभी तक नहीं चल पाया है पता

वीडियो देखकर लोग दावा कर रहे हैं कि पानी पिला रहा युवक चीता मित्र या मॉनिटरिंग टीम का सदस्य हो सकता है. हालांकि, अभी तक पार्क प्रबंधन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. बताया जा रहा है कि यह वही कूनो की रानी चीता ज्वाला और उसके चार शावकों का परिवार है, जिसने एक दिन पूर्व उमरीकलां गांव के खेत में 6 बकरियों का शिकार किया था. 

Advertisement

प्रोजेक्ट चीता के डायरेक्टर एवं सीसीएफ सिंह परियोजना उत्तम कुमार शर्मा ने आजतक को फोन कॉल पर बताया कि सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा चीतों का पानी पिलाने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसकी जांच की जा रही है, अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है. आपको बता दें कि कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में अभी 17 चीते घूम रहे हैं. इनमें से चीता ज्वाला का परिवार जहां आगरा तरफ के क्षेत्र में दौड़ लगा रहा है तो वहीं गामिनी का परिवार अभी अहेरा पर्यटन क्षेत्र में ही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement