scorecardresearch
 

अरे हंगामा नहीं करें, शांत बैठें... खरगोन में मुशायरे के मंच पर चढ़ी भीड़, हंगामा कर फेंकीं कुर्सियां, Video

मध्य प्रदेश के खरगोन में आयोजित मुशायरे में हंगामा हो गया. इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर कुर्सियां फेंकीं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कार्यक्रम में लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
मुशायरे में लोगों ने फेंकीं कुर्सियां. (Video Grab)
मुशायरे में लोगों ने फेंकीं कुर्सियां. (Video Grab)

मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargon) में नवग्रह मेले के समापन पर आयोजित मुशायरे (Mushaira) में जमकर हंगामा हुआ. बात इतनी बढ़ी कि कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं. विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. मुशायरे में हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, खरगोन में नवग्रह मेले के समापन अवसर पर शहर के अंजुमन नगर के जमजम मार्केट में मुशायरा चल रहा था. इस दौरान कुछ लोगों के बीच आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई लोग एक-दूसरे पर कुर्सियां चलाने लगे. यह कार्यक्रम नगर पालिका परिषद की ओर से आयोजित किया गया था.

यहां देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि मुशायरे में टिप्पणी करने को लेकर वाद-विवाद हो गया था. इस दौरान बड़ी संख्या में युवा मंच पर चढ़ गए थे, जिसके बाद मंच धड़ाम से नीचे गिर गया. मुशायरे में बवाल के बीच पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया.

यह भी पढ़ें: आपस में भिड़े शादी में आए मेहमान, एक दूसरे पर फेंकीं कुर्सियां, बरसाए डंडे- देखें वायरल VIDEO

Advertisement

आयोजक माइक पर शांत रहने की अपील करते रहे, लेकिन हंगामा करने वाले नहीं माने. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया है.

इस मामले में खरगोन थाना इंचार्ज बीएल मंडलोई का कहना है कि नवग्रह मेला ग्राउंड में कार्यक्रम के समापन अवसर पर अंजुमन नगर में मुशायरा आयोजत किया गया था. नगर पालिका की ओर से जमजम मार्केट में मुशायरे आयोजित किया गया था. मुशायरे के दौरान तत्कालिक रूप से हल्का सा विवाद हुआ था. कुछ बच्चों के बीच ये विवाद था. इस दौरान पुलिस ने उन्हें समझाया और भीड़ को रवाना किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement