मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में हीरे की तलाश में जुटे आदिवासियों को पुलिस और वन विभाग के अमले ने जमकर पीटा. बेरहमी से की गई मारपीट में उनके हाथ पैर तक टूट गए. सांसद और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पीड़ितों की हालत देख बुरी तरह विचलित हो गए. उन्होंने मौके से ही मोबाइल कॉल पर डीएफओ को बुरी तरह फटकार लगा दी. साथ ही कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा.
जिले के बृजपुर थाना इलाके का यह मामला है. बृहस्पति कुंड क्षेत्र में ज्यादातर आदिवासी वर्ग के लोग रहते हैं और इसी कुंड से निकलकर बहने वाली एक छोटी सी नदी में हीरे की चाल यानी उथला ग्रेवर निकलता है और जिसको धोकर लोग छोटा-मोटा हीरा खोजते रहते हैं.
लेकिन 12 मार्च को पन्ना जिले की सीमा से जुड़े हुए सतना वन विभाग के कर्मचारी और बरौंधा थाना पुलिस के पुलिसकर्मियों ने मिलकर अचानक धावा बोल दिया और पन्ना के आदिवासी पुरुष-महिलाओं की बेहरमी से पिटाई कर दी. आरोप है कि इस कार्रवाई में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं और दो-तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. किसी का पैर टूटा है. ऐसी हालत में पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि क्षेत्र के सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जिले के दौरे पर थे, तब इन सभी आदिवासियों ने मिलकर सांसद से अपनी पीड़ा बताई. पीड़ितों को देख सांसद बिफर पड़े. उन्होंने डीएफओ सतना को फोन लगाकर बात की और कहा कि वन विभाग भगवान हो गया है क्या? गरीब को मारा गया है. किसी का पैर टूट गया है और यह मेरे सामने पड़े हुए हैं. देखें Video:-
वीडी शर्मा ने सख्त लहजे में डीएफओ से कहा कि इस मामले की जांच कराई जाए. मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा और जिस एसडीओ ने ऐसा कृत्य किया है, उसको ठीक कर दिया जाएगा. सांसद काफी गुस्से में थे और इस घटना से आहत भी थे.
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर आदिवासी महिला एवं पुरुष क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर पन्ना पुलिस कप्तान के कार्यालय पहुंचे और वहां जाकर एक शिकायती आवेदन दिया.
पन्ना एसपी सांई कृष्ण एस थोटा का कहना है कि इस कार्रवाई में जांच के लिए अजयगढ़ एसडीओपी को तैनात किया गया है. घायल लोग स्वेच्छा से जिला अस्पताल में भर्ती हुए हैं. घायलों का डॉक्टरी मुआयना एमएलसी करवाया जा रहा है. इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.