scorecardresearch
 

MP: सड़क की मांग के लिए नेताजी ने की कीचड़ में दंडवत यात्रा, फिर गौमाता को सौंपा 'ज्ञापन'

MP News: पन्ना जिले में शासन-प्रशासन को संदेश देने के लिए कांग्रेस नेता ने कीचड़ भरे रास्तों में दंडवत यात्रा की और प्रशासन के किसी अधिकारी की जगह प्रतीकात्मक रूप से गौमाता को ज्ञापन सौंपा. 

Advertisement
X
कीचड़ में दंडवत लगाते कांग्रेसी नेता.(Photo:X/@INCMP)
कीचड़ में दंडवत लगाते कांग्रेसी नेता.(Photo:X/@INCMP)

MP News: पन्ना जिले के कांग्रेसी नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल तिवारी अपने अनोखे प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. पवई विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की बदहाली की ओर बीजेपी सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कांग्रेस नेता ने दंडवत यात्रा शुरू की है. यह यात्रा सोमवार से रविवार तक चलेगी. 

दरअसल, बारिश के मौसम में ग्रामीण क्षेत्र के कच्चे मार्ग दलदल बन जाते हैं, जिससे आवाजाही बेहद मुश्किल हो जाती है. अगर ऐसे में यदि किसी की तबीयत बिगड़े या गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना हो तो यह शहर तक पहुंचना असंभव हो जाता है. 

यही नहीं, कच्चे रास्तों पर 108 एंबुलेंस, जननी एक्सप्रेस या पुलिस की डायल 100 जैसी आपातकालीन सेवाएं भी समय पर पहुंच नहीं पाती हैं. बीमार या गर्भवती महिलाओं को मजबूरन चारपाई या बैलगाड़ी के सहारे पर रखकर अस्पताल ले जाना पड़ता है.

ऐसे में शासन प्रशासन को संदेश देने के लिए कांग्रेस नेता ने कीचड़ भरे रास्तों में दंडवत यात्रा की और प्रशासन के किसी अधिकारी की जगह प्रतीकात्मक रूप से गौमाता को ज्ञापन सौंपा. 

प्रतीकात्मक रूप से गौमाता को ज्ञापन सौंपा. (Photo:X/@INCMP)

पन्ना कांग्रेस के ज्ञापन के अनुसार, कच्चे और दलदली रास्तों के कारण आदिवासी बस्तियों में सरकारी स्कूलों तक पहुंचना कठिन है, जिससे छात्र बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है. इसके अलावा गांवों में बिजली, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाएं भी बहुत खराब स्थिति में हैं.  

Advertisement

कांग्रेस नेता अनिल तिवारी ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल कदम उठाते हुए सड़कों का निर्माण कराया जाए ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement