scorecardresearch
 

12 साल की लड़की ने फेसबुक पर डाली सेमीन्यूड फोटो, मां ने बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल

त्रिनिदाद एंड टोबैगो का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है जिसमें एक महिला अपनी 12 साल की लड़की को बेल्ट से पीटती नजर आ रही है. लड़की की गलती यह थी कि उसने अपनी सेमीन्यूड फोटो फेसबुक पर डाल दी थी.

Advertisement
X
Trinidad and Tobago video viral
Trinidad and Tobago video viral

त्रिनिदाद एंड टोबैगो का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है जिसमें एक महिला अपनी 12 साल की लड़की को बेल्ट से पीटती नजर आ रही है. लड़की की गलती यह थी कि उसने अपनी सेमीन्यूड फोटो फेसबुक पर डाल दी थी.

खबर लिखे जाने तक वीडियो को करीब 50 हजार लोग शेयर कर चुके थे. यह वीडियो पिछले रविवार को फेसबुक पर डाला गया था. तब से इस पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग मां के समर्थन में लिख रहे हैं तो कुछ इसे बाल शोषण बताकर आलोचना कर रहे हैं.

मां ने खुद ही फेसबुक पर डाला वीडियो
महिला का नाम हेलेन बारलेट है. त्रिनिदाद एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, उसने एक इंटरव्यू में कहा कि वह अपनी बेटी को उसकी हरकत के लिए सबक सिखाना चाहती थी. उसने यह भी कहा कि पिता के साथ छोड़ने के बाद से लड़की उनके हाथ से निकलती जा रही थी.

बारलेट के तीन बेटी और एक बेटा है. उसने खुद ही यह वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किया था, पर उसे अंदाजा नहीं था कि यह लोगों के बीच बहस का केंद्र बन जाएगा. हालांकि बारलेट को अपनी बेटी को पीटने का कोई अफसोस नहीं है और वह इसके लिए जेल जाने को भी तैयार है.

Advertisement

बेटी को आया था अभद्र मैसेज!
मेल ऑनलाइन में छपी खबर के मुताबिक, महिला ने अपनी बेटी को पीटने की वजह भी बताई है. उसने बताया कि उसने एक लड़के का मैसेज पढ़ा जिसमें वह उसकी बेटी को संबंध मनाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद महिला ने आपा खो दिया.

उसने अपनी बेटी का फेसबुक प्रोफाइल चेक किया तो वह हैरान रह गई. उसने देखा कि उसकी बेटी ने अंडरवियर में कुछ तस्वीरें फेसबुक पर डाल रखी थीं. बारलेट ने यह भी कहा कि वह नहीं चाहती थी कि उसकी बेटी प्रेग्नेंट हो या उसका गलत इस्तेमाल किया जाए.

Advertisement
Advertisement