scorecardresearch
 

जानें प्‍यार के सिग्‍नल को

स्त्री की सबसे बडी चाहत यह होती है कि जिस किसी पुरुष से वह प्रेम करती है, वह चाहती है कि उसका प्रेमी उसे पूरा समय दे, उससे बातचीत करे, उसकी भावनात्मक और शारीरिक जरूरतों को अच्छी तरह समझे.

Advertisement
X

स्त्री की सबसे बडी चाहत यह होती है कि जिस किसी पुरुष से वह प्रेम करती है, वह चाहती है कि उसका प्रेमी उसे पूरा समय दे, उससे बातचीत करे, उसकी भावनात्मक और शारीरिक जरूरतों को अच्छी तरह समझे. शारीरिक संबंध के मामले में भी वे स्वयं अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने के बजाय वे इस बात की उम्मीद रखती हैं कि उनका ब्वॉय फ्रेंड या प्रेमी स्वयं उसकी भावनाएं समझने की कोशिश करे.

रहस्‍य है स्‍त्री
वैसे तो स्त्रियों का प्रेम पुरुषों के लिए हमेशा से एक रहस्य रहा है. कोई स्त्री प्यार में क्या चाहती है, यह जान पाना किसी भी पुरुष के लिए बहुत मुश्किल और कई बार तो असंभव भी हो जाता है.

जानें क्‍या चाहती है वो
नेशनल स्‍कीन सेंटर नई दिल्‍ली के डॉ. नवीन तनेजा की माने तो औरतों के व्‍यवहार से और उनकी भाव भंगिमा से आप सहज ही अनुमान लगा सकते हैं कि वह क्‍या चाहती है. हमबिस्‍तर की तैयारी के क्रम में अगर कोई स्‍त्री अपने माथे पर अपना हाथ रखी हो तो आप इस संकेत को इस प्रकार समझ सकते हैं जैसे वह आप पर हावी होना चाह रही हो.

जब वह देखे आपकी आंखों में
इसी प्रकार वह आपके सीने पर हाथ रखी हो तो इससे वह यह संकेत देना चाहती है कि आप धीरे धीरे आगे बढ़ सकते हैं. ऐसे ही जब वह आपके आंखों में आंखें डालकर देख रही हो तो आप समझ ले कि वह चाह रही है कि आप उसे अपने नियंत्रण में ले लें. अगर वह अपने पांव की ओर देख रही हो तो वह निश्चित रुप से कल्‍पनालोक में भ्रमण कर रही होगी और आप से उम्‍मीद करेगी कि आप भी उसका साथ दें.

साभार: http://menshealth.intoday.in/

Advertisement
Advertisement