आस्ट्रेलिया में एक युवक एक डॉलर में चुम्बन बेच रहा है. इस युवक का नाम एल क्रिस्टी है. उसकी आयु 24 वर्ष है. ‘क्वीन विक्टोरिया बिल्डिंग’ के बाहर यह युवक करीब दो सप्ताह से चुम्बन बेच रहा है. आमतौर पर वह रोजाना पांच से दस डालर तक कमा लेता है.
महिलाएं ओठों पर चुम्बन की इच्छुक नहीं
‘द हेराल्ड सन’ ने क्रिस्टी के हवाले से लिखा है, ‘‘मैं इसे एक सामाजिक प्रयोग के तौर पर कर रहा हूं. इससे मुझे लोगों की प्रतिक्रियाएं जानने का मौका मिलता है.’’ क्रिस्टी का कहना है कि यह मूलत: प्रतिक्रिया के लिए है. सामाजिक नियमों की चुनौतियों और सीमाओं को पार करने के लिए है.’’ क्रिस्टी ने दावा किया कि बीते पचास मिनट में मैंने तीन चुम्बन बेचे हैं.’’ उसका कहना है कि महिलाएं होठों पर चुम्बन लेने में इच्छुक नजर नहीं आतीं. ‘मैं कुछ बहादुर लड़कियां चाहता हूं जो आगे आकर होंठो पर चुम्बन लें.’ क्रिस्टी फिलहाल अकेला है और इस बात से इंकार करता है कि लड़की को आकर्षित करने के लिए वह ऐसा कर रहा है.
बढ़ जाएगा चुम्बन का कारोबार
क्रिस्टी का कहना है कि बहुत सारे लोग उसे पैसा देना चाहते हैं लेकिन चुम्बन नहीं देना चाहते. ‘जब लोग मुझे जान लेंगे, मेरा कारोबार बढ़ जाएगा.’ क्रिस्टी संभवत: सिडनी के ‘फ्री हग्स मेन’ से प्रेरित है जिसे जुआन मान के नाम से जाना जाता है. वर्ष 2004 में पिट सेंट माल में ‘फ्री हग्स मूवमेंट’ शुरू किया गया था.