scorecardresearch
 

Christmas 2018: क्रिसमस पर अपनों को दें ये यादगार उपहार

(Christmas 2018) क्रिसमस का त्योहार आने में कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों का क्रिसमस खास बनाने के लिए उन्हें बताए गए स्पेशल उपहार दे सकते हैं.

Advertisement
X
Christmas 2018: क्रिसमस बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन
Christmas 2018: क्रिसमस बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन

(Christmas 2018) क्रिसमस का त्योहार नजदीक ही है. ऐसे में बाजारों और शॉपिंग मॉल्स में रौनक देखने को बनती है. क्रिसमस को खास और यादगार बनाने के लिए लोग एक दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं.  क्रिसमस पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेस्ट गिफ्ट देने के लिए लोग कई दिन पहले से ही बाजारों के चक्कर लगाने शुरू कर देते हैं, लेकिन फिर भी खरीदे गए गिफ्ट से ज्यादा संतुष्ट नहीं होते हैं.

दरअसल, अलग-अलग लोगों की पसंद एक दूसरे से काफी अलग होती है. ऐसे में सही फेस्टिव सीजन में भिड़ से लबालब बाजारों में अपनी पंसद का गिफ्ट खरीदना बहुत ही मुश्किल काम होता है. अगर आपको भी समझ नहीं आ रहा है कि इस बार अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को क्या गिफ्ट दें, तो घबराएं नहीं. हम आपको कुछ बेस्ट गिफ्ट्स ऑपशन दे रहे हैं, जो यकीनन आपको पसंद आएंगे.

Advertisement

चॉकलेट बॉक्स-

View this post on Instagram

A post shared by Bake My Day (@bakemydayph15) on

क्रिसमस के मौके पर चॉकलेट्स और मिठाई गिफ्ट करने का ट्रेडिशन सदियों से चला आ रहा है. चॉकलेट ज्यादातर लोगों को पसंद होती है और गिफ्ट करने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. लेकिन ध्यान रखें कि जो भी चॉकलेट आप गिफ्ट में दे रहे हैं, इसकी पैकिंग बहुत सुंदर और क्रिसमस थीम पर बेस्ड होनी चाहिए.

क्रिसमस कैंडल-

View this post on Instagram

A post shared by РУКОДЕЛИЕ У Хельги (@handmade_uhelgi) on

क्रिसमस रोशनी और खुशियों का पर्व है. इस क्रिसमस आप अपनों को क्रिसमस कैंडल देकर उनके जीवन को रोशनी से भरने की मनोकामना कर सकते हैं. आजकल बाजारों में काफी सुंदर कैंडल मौजूद हैं. आप क्रिसमस थीम पर बेस्ड कोई खूबसूरत कैंडल चुन सकते हैं.

हैंड बैग-

View this post on Instagram

A post shared by Lynettestyle (@lynettestyle) on

अगर किसी महिला को गिफ्ट देने का सोच रहे हैं तो हैंड बैग से बेहतर ऑप्शन कुछ हो ही नहीं सकता है. आजकल हैंड बैग काफी ट्रेंड में भी है. क्रिसमस के अवसर पर लाल रंग क हैंड बैग एक परफेक्ट क्रिसमस गिफ्ट होगा. आप चाहें तो अपनी पंसद अनुसार दूसरे रंग का भी हैंड बैग गिफ्ट कर सकते हैं.

Advertisement

क्रिसमस गिफ्ट पैक-

View this post on Instagram

A post shared by Sana layık değil ama.. (@sanalayikdegilama) on

अपने दोस्तों और रिश्तेदारों का क्रिसमस खास बनाने के लिए आप क्रिसमस ट्री और कॉफी मग भी दे सकते है. ये हर उम्र के लोगों को गिफ्ट करने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है.

फूल-

View this post on Instagram

A post shared by Shady Hill (@shadyhill_luxuryflowers) on

कोई भी खास अवसर बिना फूलों की महक के अधूरा सा लगता है. फूल हर उम्र के लोगों के मन को खुशी से भर देते हैं. अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है, तो फूलों का गुलदस्ता उपहार में दे सकते हैं.

Advertisement
Advertisement