scorecardresearch
 

12 साल की उम्र में मां बनीं लड़की आज है क्लास की टॉपर

12 साल की उम्र में मां बनने वाली लड़की अब 13 साल की हो चुकी है. ब्रिटेन की सबसे छोटी उम्र की मां डिलीवरी के महज 6 हफ्ते बाद स्कूल जाने लगी और आज वो अपने क्लास की टॉपर है.

Advertisement
X
Britain’s youngest mother
Britain’s youngest mother

12 साल की उम्र में मां बनने वाली लड़की अब 13 साल की हो चुकी है. ब्रिटेन की सबसे छोटी उम्र की मां डिलीवरी के महज 6 हफ्ते बाद स्कूल जाने लगी और आज वो अपने क्लास की टॉपर है.

स्कूल में पढ़ने वाली इस लड़की ने 12 साल की उम्र में बच्चे को जन्म दिया था. वहीं उसके ब्वॉयफ्रेंड की उम्र उस वक्त 13 साल थी. 11वें साल में जब वो प्राइमरी स्कूल की स्टूडेंट थी तभी गर्भवती हो गई थी. हालांकि इन दोनों स्टूडेंट्स के नाम को कभी भी सार्वजनिक नहीं किया गया, पर दोनों नॉर्थ लंदन के एक ही ब्लॉक में रहते हैं.

आज उस लड़की की उम्र 13 साल है और लड़के की 15. लड़की का कहना है कि वो आज भी उस लड़के से बहुत प्यार करती है. दोनों का रिलेशनशिप एक साल से ज्यादा वक्त तक चला और वे लंदन के सबसे कम उम्र के माता-पिता हैं.

हालांकि मां बनने के बाद भी लड़की ने अपनी पढ़ाई जारी रखी. आज वो अच्छे नंबर ला रही है. क्लासेज के दौरान वो अपने बच्चे को अपनी मां के पास छोड़कर जाती है.

Advertisement

लड़की को करीब से जानने वाले एक शख्स का कहना है कि वो सबकुछ बहुत अच्छे से संभाल रही है लेकिन वो है तो बच्ची ही. वो समय बहुत दुखदायी था जब वो डिलीवरी के बाद स्कूल लौटी थी. लोग उसे तरह-तरह के ताने देते थे, जो वाकई ठेस पहुंचाने वाले होते थे.

इस शख्स का कहना है कि वो अब भी बच्चे के पिता को प्यार करती है. पर उन्हें साथ रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती है क्योंकि वे अभी बहुत छोटे हैं.

जब इस लड़की ने पिछले साल 12 वर्ष की उम्र में बच्चे को जन्म दिया था तो उसके पिता खुलकर उसके समर्थन में सामने आए थे. लड़की के गर्भवती होने के आठ महीने बाद उन्हें पता चला था कि वो प्रेग्नेंट है.

उनका कहना था कि हम समय को नहीं बदल सकते थे इसलिए हमने साथ रहने का फैसला किया.

Advertisement
Advertisement