scorecardresearch
 

कभी-कभी कपड़ों के साथ भी लीजिए सेक्‍स लाइफ का लुत्‍फ

अकसर कपल अपनी सेक्‍स लाइफ का लुत्फ बिना वस्‍त्रों के लेते हैं, लेकिन कभी-कभी खूब सारे वस्‍त्र और गहने पहन कर भी सेक्स लाइफ को एंज्‍वॉय करें. इस दौरान धीरे-धीरे साथी के गहने और एक-एक वस्‍त्र उतारें, आप पाएंगे कि आपकी साथी उत्तेजित हो रही हैं.

Advertisement
X

अकसर कपल अपनी सेक्‍स लाइफ का लुत्फ बिना वस्‍त्रों के लेते हैं, लेकिन कभी-कभी खूब सारे वस्‍त्र और गहने पहन कर भी सेक्स लाइफ को एंज्‍वॉय करें. इस दौरान धीरे-धीरे साथी के गहने और एक-एक वस्‍त्र उतारें, आप पाएंगे कि आपकी साथी उत्तेजित हो रही हैं.

अब साथी के शरीर पर मौजूद हर वस्तु को प्यार कीजिए. कभी उनकी अंगूठी तो कभी गले के नेकलेस का चुंबन कीजिए या फिर उनके दुपट्टे को अपने चेहरे पर फैला लीजिए. सच मानिए आपकी ये हरकतें आपके साथ-साथ आपके साथी के शरीर में भी सनसनी पैदा कर देंगी और फिर आएगा प्‍यार का असली मजा.

Advertisement
Advertisement