scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

Tina Dabi-Athar Khan Divorce: अतहर से तलाक के बाद IAS टीना डाबी ने किया ये पोस्ट

टीना डाबी और अतहर का तलाक
  • 1/10

2015 की आईएएस टॉपर टीना डाबी और उनके आईएएस पति अतहर खान का तलाक हो गया है. जयपुर फैमिली कोर्ट ने 10 अगस्त को उन्हें अलग होने की अनुमति दे दी. साल 2018 में टीना और अतहर ने बहुत धूमधाम से शादी की थी लेकिन दो साल बाद ही दोनों ने अपने रास्ते अलग-अलग करने का फैसला कर लिया.

Photo: Insta/atharaamirkhan

टीना डाबी और अतहर का तलाक
  • 2/10

टीना और अतहर ने पिछले साल नवंबर में आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी थी. अतहर खान कश्मीर के रहने वाले हैं और 2015 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया था. जबकि टीना डाबी दिल्ली की रहने वाली हैं और 2015 में ही UPSC परीक्षा में उन्होंने टॉप  किया था. फिलहाल दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं. 
 

टीना डाबी और अतहर का तलाक
  • 3/10

तलाक होने के बाद टीना ने सोशल मीडिया पर अपना पहला पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'आप जो भी कर लें लोग आपके बारे में बात करेंगे ही. अच्छा होगा कि आप वो करें जिससे आपको खुशी मिले और आप अपनी जिंदगी बेहतर तरीके से जी सकें.' दरअसल, टीना और अतहर के तलाक की खबर पर कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. टीना की ये पोस्ट शायद इसी को लेकर है.

Photo: Insta/dabi_tina

Advertisement
टीना डाबी और अतहर का तलाक
  • 4/10

टीना और अतहर की लव स्टोरी काफी फिल्मी रही है. आईएएस ट्रेनिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे. भले ही UPSC की दौड़ में अतहर टीना से पीछे रह गए हों लेकिन उन्होंने उनके दिल में अपने लिए जगह बना ली थी.
 

टीना डाबी और अतहर का तलाक
  • 5/10

दोनों की पहली मुलाकात नॉर्थ ब्लॉक के डीओपीटी कार्यालय में 2016 के सम्मान समारोह के दौरान हुई थी. शाम को अतहर उनसे फिर मिलने आए और यहीं से दोनों की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया. उस समय एक इंटरव्यू में टीना ने कहा था कि वो अतहर की इंटेलिजेंस और व्यक्तित्व से काफी प्रभावित थीं.

Photo: Insta/atharaamirkhan

टीना डाबी और अतहर का तलाक
  • 6/10

टीना ने एक दिन अतहर के साथ सगाई की घोषणा कर सबको चौंका दिया था. अपनी शादी के प्लान के बारे में बात करते हुए उस समय टीना ने कहा था, 'उसके लिए मुझे पहली नजर में ही प्यार हो गया था.'
 

टीना डाबी और अतहर का तलाक
  • 7/10

टीना ने कहा था, 'मैं उनके धैर्य के लिए उनको धन्यवाद देती हूं. वो कमाल के व्यक्ति हैं. हम बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.' हालांकि दो साल के अंदर ही उनके रिश्तों में उतार-चढ़ाव आने शुरू हो गए थे.

Photo: Insta/atharaamirkhan

टीना डाबी और अतहर का तलाक
  • 8/10

रिश्तों में तनाव की खबर तभी आने लगी थी जब टीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम के आगे से 'खान' सरनेम हटा लिया था. ठीक इसी समय अतहर ने भी टीना को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था.
 

टीना डाबी और अतहर का तलाक
  • 9/10

टीना और अतहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने काम से संबंधित तरह-तरह की फोटो डालते हैं. हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब दोनों के अकाउंट पर एक-दूसरे की तस्वीरें देखी जा सकती थीं. 

Photo: Insta/atharaamirkhan

Advertisement
टीना डाबी और अतहर का तलाक
  • 10/10

दोनों अक्सर अपने घूमने-फिरने की तस्वीरें शेयर करते थे. टीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अतहर के साथ की सारी फोटो हटा लीं हैं जबकि अतहर के इंस्टाग्राम पर अब भी दोनों की साथ की कई तस्वीरें मौजूद हैं.

Photo: Insta/atharaamirkhan

Advertisement
Advertisement