नेल ब्रेसलेट्स को आजकल का लेटेस्ट ट्रेंड माना जा रहा था लेकिन अब कुछ नया है, जिसे ट्राई कर के आप अपने नाखूनों को अलग ही लुक दे सकती हैं.
आजकल फैशन में है मिर्रड नेल पेंट्स. मिर्रड नेल्स को 'क्रोम नेल्स' भी कहा जाता है. इसे आजकल लड़कियां खूब पसंद कर रही हैं. इसकी खासियत यह होती है कि इस हाई शाइन नेल पेंट में आप खुद का चेहरा भी देख सकती हैं. इसी कारण इसे मिर्रड नेल पॉलिश कहा जाता है. यह देखने में मैटेलिक नेल पॉलिश की जैसी होती है लेकिन इसकी शाइन इसे अलग बनाती है.
देखें यह वीडियोः
यह लुक आपको क्रोम नेल पॉलिश, मैटेलिक नेल रेप्स या फिर पिंगमेंटेड पाउडर से मिल सकती है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं नाखूनों पर पाउडर लगाया जा रहा है, जिससे नाखून में चमक आ रही है. तो आप भी आपने नाखूनों का कुछ नया लुक दें और ट्राई करें मिर्रड नेल पेंट्स.