scorecardresearch
 

Karwa Chauth Mehndi Designs 2022: करवा चौथ पर लगाएं मेहंदी के ये लेटेस्ट डिजाइन, सुंदरता में लग जाएंगे चार चांद

Karwa Chauth Mehndi Designs 2022: करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर, गुरुवार को रखा जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपनी पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं. करवा चौथ की मेहंदी के लिए महिलाओं में बहुत उत्साह होता है. इस दिन मेहंदी को महिलाएं श्रृंगार की तरह लगाती हैं. आज हम आपको मेहंदी के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस बताने वाले हैं

Advertisement
X
करवा चौथ पर लगाएं मेहंदी (PC: Getty Images)
करवा चौथ पर लगाएं मेहंदी (PC: Getty Images)

Karwa Chauth Mehndi Designs 2022: करवा चौथ का त्योहार आने वाला है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपनी पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं. इस बार करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा. त्योहारों पर हर महिला को मेहंदी लगवाना पसंद होता है. करवा चौथ की मेहंदी के लिए महिलाएं बहुत उत्सुक रहती हैं. इस दिन मेहंदी को महिलाएं श्रृंगार की तरह लगाती हैं. मान्यता के अनुसार करवा चौथ की मेहंदी का रंग जितना गहरा होता है उतना ही पति का प्यार मिलता है. आज हम आपको मेहंदी के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस बताने वाले हैं, जिससे आपका करवा चौथ ओर अच्छा होगा. 

आज कल ट्रैंड में मेहंदी के डिजाइन में भरा हुआ हाथ चल रहा है. इस डिजाइन से हाथ काफी सुंदर लगता है. ज्यादातर महिलाओं को भरे हुए हाथ अच्छे लगते हैं. मेंहदी के इस डिजाइन से हाथों की सुंदरता बढ़ जाती है. आज कल इसमें राजस्थानी मेहंदी डिजाइन भी काफी प्रचलित है. शादी के बाद पहले करवा चौथ पर अक्सर लड़कियां भी मेहंदी भरके लगवाना ज्यादा पसंद करती हैं. अगर आप भी हाथों को भरा रखना चाहती हैं मेहंदी की ये डिजाइन लगवा सकती हैं. 

आजकल ट्रेंड में मेहंदी के ऐसे डिजाइन भी चल रहे हैं, जिसमें आप अपने हाथ में आगे की तरफ भरा हुआ हाथ रख सकती हैं और हाथ के पीछे की तरफ हल्का डिजाइन भी रख सकती हैं. इससे भी आपका हाथ के सुंदर लगेगा. 

मेहंदी लगवाना हर लड़की को पसंद होता है. लेकिन, मेहंदी में आजकल नया ट्रैंड शामिल हैं. जिसमें लड़कियां मेहंदी में अपने पति का नाम लिखवाती हैं. पति के नाम के चारों ओर सुंदर सा आप फिर मेहंदी डिजाइन लगवा सकती हैं. 

Advertisement

अगर आप मेहंदी में सिंपल डिजाइन पसंद करती हैं तो आप ये डिजाइन चुन सकती हैं. ये डिजाइन जितना सिंपल हैं, उतना ही सुंदर है. आप चाहे तो इस डिजाइन को खुद भी लगी सकती हैं.  

मेहंदी में अरेबियन डिजाइन का ट्रेंड हमेशा फैशन में रहता है. यह डिजाइन हर ड्रेस के साथ मैच कर जाती है. अगर आप अरेबियन डिजाइन की शौकीन हैं तो इस करवा चौथ आप यह लेटेस्ट डिजाइन लगवा सकती हैं.

अगर आपके पास मेहंदी लगवाने का समय नहीं है तो आप ये आसान डिजाइन लगवा सकती हैं. इससे आपका समय भी बचेगा और मेहंदी से आपके हाथों की सुंदरता भी बढ़ेगी. 

अगर आपको स्टाइलिश मेहंदी का शौक है तो आप इस तरह के डिजाइन भी लगवा सकते हैं. कई बार किसी को बिल्कुल यूनिक डिजाइन पसंद होता है. तो उसमें आजकल चैन की तरह का मेहंदी डिजाइन भी चल रहा है. जो बिल्कुल अलग लगेगा और सुंदर भी लगेगा. 

Advertisement
Advertisement