scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

शराब के ठेके पर खड़ा था बेटा, पिता ने पकड़ा तो हुआ कुछ ऐसा, जानकार हंस पड़ेंगे

Viral Jokes In Hindi
  • 1/7

जब आप खुश होते हैं, टेंशन फ्री होते हैं तो आपके चेहरे पर मुस्कान होती है. हल्की सी मुस्कुराहट किसी की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. इसलिए हंसना हर लिहाज से जरूरी और फायदेमंद है. हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आप को आ जाएगी हंसी.

jokes
  • 2/7

> लड़की - बादल गरजते हैं तो तेरी याद आती है.
सावन आने से तेरी याद आती है, बारिश की बूंदों से तेरी याद आती है
लड़का - पता है... पता है... तेरी छतरी मेरे पास पड़ी है,
लौटा दूंगा चिंता मत कर.
 

memes
  • 3/7

> किसी महिला का ये कहना कि वह 5 मिनट में तैयार होकर आ रही है...
आदमी के ये कहने के बराबर है कि वह 5 मिनट में बाहर से घूमकर आ रहा है.

Advertisement
majedar chutkule
  • 4/7

> पिताजी- कहां हो बेटे? 
चिंटू- हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक हैं, इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है!!! 
आप कहां हो? 
पिताजी- ठेके पे..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं, एक हाफ मेरा भी ले लेना.
 

chutkule
  • 5/7

> रमेश- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है? 
पिंकी- लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले.
रमेश- वह कैसे?
लड़की- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो.
 

joke
  • 6/7

> मोहन समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था.
टीटू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा?
मोहन- अरे मैं बीमार हूं ना...
डॉक्टर ने कहा है बाहर का नहीं खाना!
 

Memes
  • 7/7

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement