हंसने-मुस्कराने से सकारात्मक माहौल बना रहता है. व्यक्ति जब तनाव से दूर होता है तो मानसिक बीमारियां भी पास नहीं फटकती हैं. हंसना-मुस्कुराना और खिलखिलाना अच्छी सेहत का राज माना जाता है. आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स.
> पति - सुनो, रात भर मोबाइल चार्जिंग पर मत लगाना...बैटरी फट जाएगी.
पत्नी - आप चिंता ना करें...मैं बैटरी निकाल कर चार्जिंग पर लगाऊंगी.
> मास्टर जी - स्वर्ग जाने के लिए तुमने कभी कोई नेक काम किया है?
मोटू- हां सर, किया है!
मास्टर- कौन सा?
मोटू- एक बार एक बुजुर्ग महिला आराम से घर जा रही थी,
मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया, जल्दी घर पहुंच गई.
> सचिन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में खाना खाने गया.
पिंटू- अच्छा क्या लोगी तुम?
गर्लफ्रेंड- जो तुम कहो.
सचिन - वेटर जरा मेन्यू लाना.
गर्लफ्रेंड - मैं भी मेन्यू खाऊंगी.
> बैंक मैनेजर- ये कैसे हस्ताक्षर हैं?
टोलू - यह हस्ताक्षर मेरी दादी के हैं.
बैंक मैनेजर- ऐसा अजीब हस्ताक्षर? नाम क्या है उनका?
टोलू- जलेबी बाई.
> बीवी से परेशान पति एक दिन पंडितजी के पास पहुंचा
पति- पंडितजी, एक बात बताइये
ये जन्म जन्म का साथ वाली बात सच है क्या ?
पंडितजी- “सौ फ़ीसदी सच!
पति- “मतलब मुझे अगले जन्म में भी यही पत्नी मिलेगी…
पंडितजी – “बिलकुल !
पति- “हे भगवान ! फिर तो ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा नहीं.
> टीचर - चल बता...4 और 4 कितने होते हैं?
मोनू- 10 होते हैं.
टीचर- 8 होते हैं... नालायक
मोनू- हम दिलदार घर से हैं....2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)