मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है?
टोलू भीड़ को हटाते हुए बोला.
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला-
जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं.
रास्ता मिल गया और टोलू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था.
टीचर मौंटी से - कभी अपनी बुक खोल के देखी है तुमने?
मौंटी- हां, मैं तो रोज बुक खोलता हूं.
टीचर - कौन सी बुक?
मौंटी- फेसबुक.
मास्टर जी- बताओ कौन सी ऐसी चीज है, जो खींचने से छोटी होती है?
मिंकू- सर बीड़ी...
मास्टर जी- नशेड़ी की औलाद,
तू निकल मेरी क्लास से बाहर...
लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे?
प्रेमी- शाहजहां जैसा,
लड़की- तो ताजमहल बनवाओ,
प्रेमी- जमीन खरीद ली है, बस तुम्हारे मरने का इंतज़ार कर रहा.
मौंटी - क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो?
मोहन - कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था.
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं.
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.
टिंकू जब पहली बात जूते खरीदने गया-
टिंकू- मैंने आज दुकानदार को उल्लू बनाया.
मिंकू - कैसे?
टिंकू- एक जूते की कीमत पर दो जूते खरीदे,
कीमत एक ही पर लिखी थी.
मिंकू- दूसरे जूते पर रेट लिखना भूल गया होगा.
शौंटी मोबइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया
पहले सवाल पर ही उसे भगा दिया गया...
सवाल- सबसे मशहूर नेटवर्क कौन सा है?
शौंटी- कार्टून नेटवर्क!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)