scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes: जब पत्नी ने कहा- आज कोई डरावनी फिल्म देखते हैं, पति का जवाब सुन छूट जाएगी हंसी

Jokes
  • 1/8

> एक बच्चा रो रहा था, उसके पिता ने रोने का कारण पूछा तो बच्चा बोला- 10 रुपये दो, तब बताऊंगा…
पिता ने बेटे को 10 रुपये दे दिए और कहा- अब बताओ बेटे! तुम क्यों रो रहे थे?
बच्चा बोला – मैं तो 10 रुपये के लिए ही रो रहा था, अब मिल गया.

Chutkule
  • 2/8

> हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं.
पहली लड़की- यार, मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा.
दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है?
पहली लड़की- बस, रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है.... 
 

Viral memes
  • 3/8

> हाईस्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं.
पहली लड़की- यार, मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर परीक्षा में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा.
दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है?
पहली लड़की- बस, रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है.... 
 

Advertisement
Chutkule
  • 4/8

> यह जो आप उंगली पे स्याही लगाते हो…ये कितने दिन में निकलेगी??
मतदान अधिकारी- करीब 4 महीने में।
वोटर मंटू (सिर आगे करते हुए)-  यार मेरे सिर में लगा दे. डाई सिर्फ 15 दिन ही चलती है.... 
 

Funny jokes
  • 5/8

> मास्टर जी चीकू से- तुम्हारे अंग्रेजी में इतने कम नंबर क्यों आये?
चीकू- मास्टर जी, आया नहीं थी ना उस दिन
मास्टर जी- अरे, क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थे?
चीकू- नहीं, वो मेरे बगल वाला लड़का नहीं आया था.
 

Jokes in hindi
  • 6/8

> मीकू पिंकी को प्रपोज करते हुए– मुझे तुम्हें एक बात बोलनी है।
पिंकी– बोलो, शर्मा क्यों रहा है? 
मीकू– मेरे साथ चाय पे चलेगी? 
पिंकी– अरे नहीं बाबा... चाय गर्म होती है, पैर जल जाएंगे.
मीकू ने मन ही मन में प्रपोजल किया कैंसिल
 

Memes
  • 7/8

> शादी की चौथी साल गिरह पर पति-आज कुछ नया करते हैं.
पति- आज कोई फिल्म देखें क्या ?
20 सालों में पहली बार फिल्म के पूछने पर पत्नी गुस्से में आ गई.
पति -कोई डरावनी फिल्म देखने का मन है डार्लिंग.
पत्नी-ठीक है, अलमारी से हमारी शादी वाली वीडियो निकाल लो.... हो गयी लड़ाई.
 

Chutkule
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement