scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Funny Jokes: कौवे ने बताई शादी ना करने की ऐसी वजह कि नाराज हो गई कोयल, पढ़िए वायरल चुटकुले

Joke
  • 1/9

टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी.
बच्चा- एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी.
बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है.

Jokes
  • 2/9

गोलू- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई हैं?
मटोलू- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर आया था.
गोलू- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
मटोलू- मेरी पत्नी का नाम है 'तपस्या' है और केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया 'हैप्पी बर्थडे समस्या'.

Funny Jokes
  • 3/9

गर्लफ्रेंड ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया.
ऑपरेटर - आपको क्या समस्या है?
गर्लफ्रेंड - मेरे पैर की ऊंगली कॉफी टेबल से टकरा गई है
ऑपरेटर - और इसके लिए आप एंबुलेंस बुलाना चाहती हैं?
गर्लफ्रेंड - नहीं, एंबुलेंस तो मेरे बॉयफ्रेंड के लिए है, उन्हें हंसना नहीं चाहिए था.

Advertisement
Viral Memes
  • 4/9

कोयल ने कौवे से पूछा - तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की?
कौवा बोला - बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है,
शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा?..सुनकर गुस्साई कोयल...

Chutkule
  • 5/9

बीवी से परेशान पति एक दिन
पंडितजी के पास पहुंचा
पति- पंडितजी, एक बात बताइये
ये जन्म जन्म का साथ वाली बात
सच है क्या ?
पंडितजी- सौ फ़ीसदी सच.
पति- मतलब मुझे अगले जन्म  में
भी यही पत्नी मिलेगी.
पंडितजी- बिलकुल.
पति- हे भगवान ! फिर तो
ख़ुदकुशी करने से भी कोई फायदा नहीं.

Viral Memes
  • 6/9

खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला...
डॉक्टर- कुछ देर तक चुपचाप रहना है...
यह देख लड़की का प्रेमी बोला...
यह कितने की चीज़ है और कहां मिलती है.

Majedar Chutkule
  • 7/9

एक अंग्रेजी ट्यूशन वाले ने विज्ञापन दिया... सिर्फ एक महीने में फटाफट अंग्रेजी बोलना सीखें,
महिलाओं के लिए 50% की छूट.
गटरू- महिलाओं के लिए 50% की छूट क्यों?
ट्यूशन सर- महिलाओं को फटाफट बोलना तो आता ही है, उन्हें केवल अंग्रेजी सिखानी होती है.

Viral Hindi Jokes
  • 8/9

एक सज्जन बता रहे थे कि वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं.
पता करने पर पता चला कि गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है.

Jokes 2022
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement